The Pak month of Ramadan is going to start from 23 April. There is a tradition of fasting in this holy month. Doing this opens the doors of heaven. Allah accepts every prayer sought in the holy month of Ramadan. In this holy month starting on the 23rd, the time of fasting will be about 14 to 15 hours. It is not easy to stay hungry and thirsty during the summer days. In such a situation, those who keep fasting need to eat such things in the morning at sehri so that they do not feel thirsty throughout the day. Watch the video to know which foods are expected to cause less thirst.
रमजान का पाक महीना 23 अप्रैल से शुरू होने वाला है। इस पवित्र महीने में रोजा रखने की परंपरा है। जिसे करने से जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं। रमजान के पवित्र महीने में मांगी गई हर दुआ अल्लाह कुबूल करते हैं। 23 तारीख से शुरू हो रहे इस पवित्र महीने में रोजा का समय लगभग 14 से 15 घंटों का होगा। गर्मी के दिनों में दिनभर भूखे-प्यासे रहना आसान नहीं है। ऐसे मे रोजा रखने वालों को सुबह सेहरी के समय ऐसी चीजों को खाने की जरूरत होती है जिससे कि दिनभर प्यास न लगे। वीडियो में जानें कि किन चीजों को खाने से कम प्यास लगने की उम्मीद रहती है ।
#Ramadan2020 #RamadanSehri #SehriFoodItems